मोरना, 19 अप्रैल (बु.)। देवबन्द दारुल उलूम से आये दो छात्रों को 21 दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने घरों में 14 दिनों के लिये क्वारंटाइन किया है ।
भोपा थाना क्षेत्र के गाँव किशनपुर निवासी हारिस पुत्र इकबाल देवबन्द स्थित अरबी विश्वविद्यालय दारुल उलूम का छात्र है वहीं थाना क्षेत्र के गाँव छछरोली निवासी हारिस पुत्र इरफान भी दारुल उलूम में ही शिक्षा ग्रहण करता है दोनों छात्र गत 28 मार्च को अपने गाँव लौटे थे दोनो छात्रों ने भोपा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अपनी जाँच कराई थी देवबन्द दारुल उलूम से जुड़े छात्र को कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने पर ग्रामीणों में आशंका व्याप्त हो गयी ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची भोपा पुलिस ने दोनों छात्रों को उनके घर पर ही दो सप्ताह के लिये होम क्वारंटाइन कर दिया ।