दरभंगा, 3 अप्रैल। बिहार के दरभंगा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां के डीएम को ही जान से मारने की धमकी दी गई है। दरभंगा के डीएम त्याग राजन एमएस को जान से मारने वाले के लिए इनाम का एलान भी किया गया है। डीएम के ऑफिशियल फेसबुक पर एक युवक की आईडी से ये पोस्ट किया गया। इस मामले पर जिलाधिकारी का कहना है कि पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है और अब पुलिस ही मामले की जांच करेगी।
दरअसल डीएम ने नगर में बाहर से आए सभी लोगों की शुक्रवार को स्क्रीनिंग के निर्देश दिए थे और सभी लोगों से देशहित में जांच में सहयोग की अपील भी की थी। उसी पर कमेंट कर डीएम को ये धमकी दी गई ।