नई दिल्ली, 4 अप्रैल (बु)। कोरोना के महासंकट के बीच देश की स्थिति को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। 5 अप्रैल को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देशवासियों से की गई अपील पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पलटवार किया। राहुल गांधी ने बिना नाम लिए पीएम पर निशाना साधते हुए कहा- ‘ताली बजाना, दीया जलाना हल नहीं, कोरोना से जंग के लिए ज्यादा टेस्ट जरूरी’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कोरोना वायरस के टेस्ट का दायरा बढ़ाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए भारत अभी पर्याप्त टेस्ट नहीं कर रहा है। लोगों के ताली बजाने और दीया जलाने से इस समस्या का समाधान नहीं होगा।
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में एक ग्राफ भी शेयर किया है जिसमें दुनियाभर में प्रति मिलियन आबादी के हिसाब होने वाले टेस्ट और पॉजिटिव पाए जाने वाले मामलों के बीच संबंध को प्रदर्शित किया गया है। इससे पहले प्रियंका गांधी भी टेस्टिंग की दर बढ़ाने की मांग कर चुकी हैं।