मुंबई, 4 अप्रैल (बु)। निजामुद्दीन के मरकज कार्यक्रम को लेकर विवाद अभी भी जारी है। कार्यक्रम में शामिल हुए विदेशी तब्लीगी जमातियों के देश के अलग अलग हिस्सों में बेपरवाह घूमने से देशभर में रोष व्याप्त है। सभी राज्यों की पुलिस उन सभी जमातियों के सर्च अभियान में जुटी है। अब तक कई राज्यों से उन जमातियों के संक्रमित होने की सूचना भी मिल चुकी है। इसी पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने एक भड़काऊ बयान दिया है। प्रेस को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा-‘….ऐसे लोगों को तो गोली मार देनी चाहिए!’
राज ठाकरे ने जमातियों पर कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए कहा कि मरकज में शामिल होने वाले लोगों का इलाज क्यों किया जा रहा है। अगर इस वक्त किसी को लगता है कि इस संकट से बड़ा धर्म है और कोई इस बीमारी को फैलाने की साजिश रच रहा है तो उन्हें पीटा जाना चाहिए और ऐसे वीडियो को वायरल किया जाना चाहिए।
राज ठाकरे ने लॉकडाउन को गंभीरता से लिए जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि इसे गंभीरता से नहीं लिया जाता है तो लॉकडाउन की मियाद बढ़ेगी और उद्योगों पर बुरा असर पड़ेगा, जिससे आर्थिक संकट पैदा होगा।