रायपुर, 02 अप्रैल (वार्ता)। दुनिया में इस समय आतंक के पर्याय बने कोरोना एवं डेविड छत्तीसगढ़ में भाई-बहन बन गए है। रायपुर के पुरानी बस्ती के निवासी विनय वर्मा एवं प्रीति वर्मा ने अपने जुड़वा बेटे-बेटी का नाम डेविड एवं कोरोना रख कर उन्हें भाई बहन बना दिया है। श्रीमती वर्मा को रायपुर मेडिकल कालेज अस्पताल में लगभग एक सप्ताह पहले जुड़वा बच्चे बेटा एवं बेटी पैदा हुए थे। उन्होंने दो दिन पहले इनका नामकरण किया, जिसमें बेटे का नाम कोविड एवं बेटी का नाम कोरोना रखा। इस बारे में पूछे जाने पर श्रीमती वर्मा ने कहा कि अभी सभी के दिलों दिमाग में कोरोना छाया है। ऐसे में लोगों में कोरोना का भय दूर करने के लिए बेटे का नाम कोविड एवं बेटी का नाम कोरोना रखने का निर्णय लिया। इस निर्णय का सोशल मीडिया में कुछ लोगों ने जहां समर्थन किया है, वहीं अधिकांश ने इसकी आलोचना की है।