मोरना, 18 अप्रैल (बु.)। देर रात चोरों ने सडक किनारे खडे ट्रक की टंकी का ताला तोडकर उसका डीजल चोरी कर लिया। पीडित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम वजीराबाद निवासी शमशाद मलिक ने भोपा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका ट्रक यूपी12एटी 1068 गांव के पास स्थित बारातघर के पास सडक किनारे खडा हुआ था, कि देर रात चोरों ने ट्रक की टंकी का ताला तोडकर उसके अन्दर भरा हुआ लगभग 300 लीटर तेल चुरा लिया। शमशाद मलिक ने सुबह टंकी का ताला टूटा पाया तो वह ठनका। चोरों ने टंकी का तेल चुरा लिया था। पीडित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।