जिसे देखो, सब्जी व फल बेचता फिर रहा है, लोगों ने उठाई पास देने की मांग
मुज़फ्फरनगर, 10 अप्रैल (बु.)। जब से फलों, सब्जियों व खाद्य पदार्थों पर थूक डालकर सामान बेचने की वीडियो वायरल हुई है, तब से फल व सब्जी बेचने वालों के प्रति अविश्वास की स्थिति पैदा हो गयी है। कॉलोनियों के लोग अब फल लेते समय व फल बेचने वाले का आधार कार्ड तक देख रहे हैं। गांधी कॉलोनी क्षेत्र के लोगों ने तो एक दूसरे को सजग करते हुए जिस फल या सब्जी वाले के पास आधार कार्ड नहीं है, उससे सब्जी अथवा फल लेने का विरोध करना भी शुरू कर दिया है और गांधी कॉलोनी में गली न बर 12 में दिन निकलने से पहले ही सब्जी के जो ठेले सैंकड़ों की सं या में खड़े हो जाया करते थे, क्षेत्र के लोगों ने उनकी छटनी करते हुए सिर्फ आधार कार्ड रखने वाले सब्जी तथा फल वालों से सामान खरीदने की मुहीम चला रखी है। गांधी कॉलोनी में सुबह जब आप सब्जी खरीदने जायेंगे, तो सब्जी वाले ने अपने गले में आधार कार्ड डाल रखा होगा। जिस सब्जी अथवा फल वाले के गले में वह कार्ड नहीं है, उसे कॉलोनी से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। गांधी कॉलोनी क्षेत्र के द्वारा छेड़ी गई इस मुहीम को देखते हुए नगर के विभिन्न क्षेत्रों में अब यह मांग जोर पकडऩे लगी है कि फल व सब्जी वालों को नगरपालिका द्वारा सामान बेचने का एक पास फोटो सहित जारी किया जाना चाहिए, हालांकि नगर पालिका पर इस बात की कोई जूं रेंगने वाली नहीं है, फिर भी लोग ऐहतियात के चलते यह मांग जोरदार तरीके से सोशल मीडिया पर करते दिखाई पड़ रहे हैं। लोगों का ऐतबार फल सब्जी बेचने वालों से उस समय उठता दिखाई पड़ता है, जब उक्त फल वाले अपने पास रखी पानी की बोतल को मुंह लगाकर फल व सब्जियों पर छिड़कते दिखाई पड़ते हैं। ऐसे में लोग कोरोना वायरस के भयंकर संक्रमण के फैलने से भयभीत हो रहे हैं। हालांकि लोगों ने काफी सावधानी बरतना शुरू कर दिया है, वह गलियों में आने वाले फल, सब्जी वालों पर टेढ़ी निगाहें रखे हुए हैं और चोरी से ऐसे लोगों की वीडियो बनाने के मूड़ में हैं, जो फलों व सब्जियों पर झूठा पानी डालकर बेचने के प्रयास में लगे हुए हैं।
www.muzaffarnagarbulletin.co.in
Since 1972
48 Year Old Dainik News Paper
https://www.facebook.com/muzaffarnagar.bulletin.77