जांच के लिए आज लिया जाएगा डॉ.संजीव बालियान का सैम्पल,
एक नेता की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ली राहत की सांस
मुज़फ्फरनगर, 23 अप्रैल (बु.)। मेरठ में भाजपा के महानगर अध्यक्ष के पिता की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उक्त भाजपा नेता समेत मेरठ में हुए पार्टी के एक आयोजन में शामिल होने वाले तमाम नेताओं व कार्यकर्ताओं में आज खलबली मची रही। इनमें केंद्रीय पशुरपालन राज्यमंत्री डॉ.संजीव बालियान के अलावा सांसद और विधायक समेत कई नेताओं ने खुद को दूसरों से अलग कर लिया था। आज दोपहर में उक्त पदाधिकारी की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद तमाम नेताओं की जान में जान आई। हालांकि डॉ.बालियान की एहतियातन जांच के लिए कल सैंपिल लिया जाएगा।
रविवार को भाजपा द्वारा मेरठ में कोरोना के दौरान राहत पहुुंचाने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री रसोई में डॉ.संजीव बालियान समेत मेरठ भाजपा के तमाम जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी शामिल हुए थे। बाद में डॉ.बालियान ने मुज फरनगर पहुंच कर यहां कई आयोजनों में भाग लेने के साथ व्यापारियों, उद्यमियों तथा पत्रकारों से भी मुलाकात की थी। दो दिन पूर्व मेरठ भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल के पिता की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इस आयोजन में शामिल हुए पार्टी के तमाम बड़े नेताओं में खलबली मच गई थी। आज मेरठ महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल और उनके परिवार के अन्य लोगों की कोरोना की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इन तमाम नेताओं ने थोड़ी राहत की सांस ली है। हालांकि अभी भी सभी लोग एहतियात के तौर पर होम क्वारंटाइन रहेंगे। इससे पूर्व मंगलवार को भाजपा महानगर अध्यक्ष के निजी सचिव और कार्यकारिणी सदस्य के पिता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद बुधवार को निजी सचिव और उनके भाई भी संक्रमित पाए गए। इससे पार्टी में खलबली मच गई थी। इस दौरान भाजपा की ओर से चलाई जा रहीं रसोई में केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ.संजीव बालियान, मेरठ के सांसद, विधायक, एमएलसी और पार्टी पदाधिकारी लगातार उसके संपकज़् में रहे। भाजपा एमएलसी के आवास पर एक कार्यक्रम में भी महानगर अध्यक्ष के साथ पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष और उनके करीबी शामिल रहे। आज ााजपा महानगर अध्यक्ष की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी पदाधिकारियों ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। उनका कहना है कि वे अब अगले आदेश तक प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के निर्देश की प्रतीक्षा करेंगे। इस बीच खबर है कि कोरोना की जांच के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ.संजीव बालियान का कल सैंपल लिया जाएगा। डॉ.बालियान अभी दिल्ली में हैं। उन्होंने बताया कि ऐहतियात के तौर पर कल वे जांच के लिए सैंपिल देंगे।