कांधला, 9 अप्रैल (बु.)। कस्बे में हजरत मौलाना साद के फार्म हाउस पर कुछ जमात के लोगों के ठहरने की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ जांच पड़ताल की। जांच पड़ताल के बाद पुलिस मौके से लौट आई। पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर हालात चिंताजनक बने हुये हैं, ऐसे में दिल्ली मरकज निजामुद्दीन में जमात के लोगों में भारी संख्या में जमात के लोगों को कोरोना वायरस पाये जाने से हड़कंप मचा हुआ है। मामले में दिल्ली पुलिस सहित आसपास के राज्यों की पुलिस भी मरकज के प्रबंधक हजरत मौलाना साद की तलाश कर रही है। पिछले कई दिनों से पुलिस छोटी नहर स्थित हजरत मौलाना साद की तलाश में फार्म हाउस की जांच पड़ताल कर चुकी है, लेकिन हजरत मौलाना साद का कोई भी सुराग नहीं लग सका। गुरुवार को स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि हजरत मौलाना साद के आवास पर कुछ जमात के लोग छिपे हुये हैं। जिसके चलते स्थानीय पुलिस ने भारी पुलिस बल व एलआईयू की टीम को साथ लेकर हजरत मौलाना साद के फार्म हाउस की जांच पड़ताल करने के लिये पहुंची। पुलिस ने घंटों जांच पड़ताल की, लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं लग सका। जिसके चलते पुलिस को मौके से लौटना पड़ा। थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह का कहना है कि पुलिस को जमात के कुछ लोगों के मौलाना साद के फार्म हाउस में छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है।