छिपे जमातियों की सूचना दो और पाओ नगद 10 हज़ार इनाम
कानपूर पुलिस की अनोखी मुहीम
कानपूर 21 अप्रैल. देश में बढती कोरोना मरीजो की संख्या को देखते हुए यूपी की कानपूर पुलिस ने एक नायाब तरीका निकाला हैं. कानपुर में छिपे जमातियों की खोज के लिए पुलिस ने एक और नया ऑपरेशन शुरू किया है. कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने ऐलान किया है कि छिपे जमातियों की सूचना देने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम मिलेगा.
दरअसल, कानपूर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इनमें अधिकतर संख्या जमातियों के संपर्क में आए लोगों की है. पुलिस को लगता है की दिल्ली से आए जमाती अभी भी कहीं न कहीं चुपचाप छिपे हैं. पुलिस का कहना है कि जमाती अभी भी सामने नहीं आ रहे हैं. वे कहीं न कहीं छिपे हुए हैं. तलाश की जा रही है.