मुज़फ्फरनगर, 20 अप्रैल (बु.)। लगातार छठे दिन भी कोरोना का कोई पॉजेटिव केस ना आने से स्वास्थ्य विभाग राहत महसूस कर रहा है। इसके साथ ही जिले में आज से रैपिड टेस्ट किट से भी नमूनों की जांच का काम शुरू कर दिया गया है। आज जिन लोगों की जांच इस किट से की गई, उनमें भी कोई संदिग्ध मामला नहीं मिला। हालांेिक संदिग्धों को अभी क्वारंटाइन में रहने के साथ हॉट स्पॉट वाले इलाकों में किसी प्रकार का रिस्क नहीं लिया जा रहा है। कोरोना को लेकर दहशत के बीच अभी जिला काफी सुकून में है। तीसरे चरण में कोरोना के क यूनिटी स्प्रैड के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसा इसलिए है कि आज छठे दिन भी कोई पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं आई है। रैपिट टेस्ट किट मिलने के बाद आज यह काम भी शुरू कर दिया गया। सुजडू में क्वारंटाइन कराए गए 31 लोगों का रैपिड टैस्ट कराया गया। यह रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। उक्त सभी लोग उत्तराखंड से यहां आए थे और रात में ही उन्हें क्वारंटाइन में भेजने के साथ आज उनके रैपिड टैस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने पर प्रशासन और परिवारों ने राहत की सांस ली है, हालांकि अभी ऐहतियात के तौर पर इन परिवारों को क्वारंटाइन में हीरहना होगा। पुलिस ने सभी को 14 दिन के होम क्वांरटाइन रहने की सलाह दी है। जिला प्रशासन ने सुजडू के मोहल्ला कुंगरपट्टी को सेनेटाइज भी कराया है। उत्तराखंड में रह रहे छह लोग कल अपने घर लौट आए थे। सभी छह लोग शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सुजडू के मोहल्ला कुंगरपट्टी के निवासी हंै। इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने पिछले 24 घंटे में 69 लोगों के सैंपल जांच को भेजे हैं। अभी पहले से पैंडिंग सैंपलों की जांच रिपोर्ट ाी नहीं मिली है। इन्हें मिलाकर अब 252 सैंपल की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। जिले में कुल 558 सैंपल लिए जा चुके हैं जिनमें से विभाग को 304 की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। पिछले 24 घंटों में जिला प्रशासन ने 84 नए लोगों को होम क्वारंटाइन किया है। इन्हें मिलाकर जिले में होम क्वारंटाइन की सं या बढ़कर 3827 हो गई है। इनमें से 1976 शहर के क्षेत्रों में और 1851 ग्रामीण क्षेत्रों में होम क्वारंटाइन हैं।