सिडनी, 3 अप्रैल। दुनियाभर में पैर पसार रहे कोरोना वायरस का महासंकट सभी देशों के सामने चुनौती बन चुका है। आज हर देश चीन की वेट मार्केट को कोस रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण का जन्मस्थान माने जा रहे चीन के वुहान शहर की वेट मार्केट पर आब कार्रवाई की मांग की जा रही है। हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन की। जिन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन और संयुक्त राष्ट्र से इस मार्केट के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है। ऑस्ट्रेलिया में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 5 हजार के करीब पहुंच चुकी है जबकि 21 लोग इस वायरस के चलते अपनी जान गवा चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन का कहना है कि वेट मार्केट एक वास्तविक समस्या है और यहीं से इस वायरस की शुरूआत हुई है। ये दुनिया के लिए एक बड़ी समस्या है। विश्व स्वास्थ्य संगठन और संयुक्त राष्ट्र इस मामले पर थोड़ा ध्यान दे सकते हैं।
आपको बता दें कि चीन के वुहान शहर स्थित ये वेट मार्केट वो मार्केट है जहां जंगली जानवरों का मीट बिकता है। इस मार्केट में जानवरों को खुले में काटकर लटकाया जाता है। इन जानवरों का खून, मल, पसीना, थूक एक साथ मिलकर कई तरह के वायरस को इजात करते हैं। इस मार्केट में कई लोग आते हैं और ये वायरस इंसानी शरीर में आसानी से प्रवेश कर जाते हैं। इसी मार्केट से वायरस के पनपने की आशंका जताई जा रही है।
.