चटौरों की बल्ले-बल्ले, ऑनलाइन
डिलीवरी कर सकेंगे रेस्टोरेंट
मुज़फ़्फ़रनगर, 12 अप्रैल (बु.)। घर का खाना 19 दिन से खाकर पक चुके लोगों के लिए राहत भरी खबर है, क्योंकि रोज ठेलों पर खड़े होकर या रेस्टोरेंट में पार्टी करने के बहाने दावतें उड़ाने वाले लोग अब बाहर का खाना खा सकेंगे। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अहम फैसला लेते हुए कहा कि 15 अप्रैल से फूड रेस्टारेंट में होम डिलीवरी के लिए ऑनलाइन ऑर्डर करने वालों को रेस्टोरेंट फूड उपलब्ध करायेगा। जो रेस्टोरेंट ऑनलाइन डिलीवरी करने में सक्षम होंगे, उन्हें रेस्टोरेंट के खाने की होम डिलीवरी की छूट दी जाएगी। उक्त खाने में सभी प्रकार का खाना मौजूद है, चाहे किसी को चटपटी चाऊमीन मंगानी हो या फिर गर्मागर्म डोसा। हर प्रकार के व्यंजन पर सरकार द्वारा होम डिलीवरी की छूट दी जाएगी। ऐसे में 15 तारीख के बाद चटौरों की बल्ले-बल्ले होती दिखाई देगी। बाजारों में खाने वाले चटौरे अब दिन में दो तीन बार तो नए-नए व्यंजन मंगा ही लिया करेंगे। वैसे भी पुरुषों व बच्चों ने घर की गृहिणियों को पूरा दिन रसोई के कामकाज में लगाकर परेशान कर रखा है। गृहिणी कभी बच्चों की फरमाइशें पूरी कर रही हैं तो कभी पति व कभी सास-ससुर की। 15 तारीख के बाद ऑनलाइन डिलीवरी शुरू होने से गृहिणियों को भी खासी राहत मिल जाएगी और वे स्वयं ही पतियों को ये कहती दिखाई देंगी कि बाजार से खाना मंगा लो।