मोरना, 5 अप्रैल (बु.)। माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान पर ग्रामीणों ने रात्रि 9 बजे से 9 मिनट तक घरों में दीपक जलाए। महिलाओं, बच्चों व पुरुषों ने उत्साहपूर्वक घरी की लाइटें बन्द कर घर के विभिन्न स्थानों पर दीए जलाकर प्रकाश किया।
मोरना क्षेत्र में रविवार को रात्रि 9 बजे से 9 मिनट तक घर सभी लाईटें बन्द कर दीपक और मोमबत्ती व टॉर्च जलाई गई। घरों की छतों, मुंडेरों व ऊँचे स्थानों व दरवाजे की चौखट आदि स्थानों पर मोमबत्ती, दीपक व टॉर्च जलाई गयी। ग्रामीणों ने तेज प्रकाश के बल्ब आदि को बन्द करके दीपक का उजियारा किया। कुछ व्यक्तियों ने आकाश की ओर टॉर्च का प्रकाश किया। मोरना, भोकरहेड़ी, शुकतीर्थ, भोपा, टन्ढेड़ा आदि गांवों में ग्रामीणों ने दीपक, मोमबत्ती, टॉर्च का प्रकाश किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने घरों की बालकनी में दीपक जलाये। वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. वीरपाल निर्वाल, युवा भाजपा नेता अमित राठी, बब्बू राठी, मा. पंकज माहेश्वरी, प्रदीप निर्वाल आदि द्वारा माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान पर दीपक जलाये गये।