मोरना, 5 अप्रैल (बु.)। लोकडाउन के दौरान हजारों निर्धन परिवारों के बेरोजगार हो जाने से आजीविका के लाले पड़ गए हैं। वहीं निर्धन परिवारों को भूखा न रहना पड़े, इसके लिए समाजसेवियों ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। क्षेत्र के विभिन्न गांवों में समाजसेवियों द्वारा गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
भोपा क्षेत्र के गांव सीकरी में प्रधान पति इरफान अली अप्पी द्वारा खाद्य सामग्री के हजारों पैकेट का वितरण गाँव के गरीब परिवारों को किया गया। ककरौली क्षेत्र के जटवाड़ा गाँव में मोहम्मद नवाब द्वारा गांव के गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए गए। किशनपुर में ग्राम प्रधान पति गुफरान द्वारा भोपा पुलिस के संग खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। भोकरहेडी में व्यापारी शहजाद अंसारी द्वारा फलों का वितरण किया गया