लखनऊ, 23 अप्रैल(वार्ता)। कोरोना वायरस से बचाव के लिये उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर गन्ना विकास विभाग ने चीनी मिलों के सहयोग से अब तक राज्य के 2099 गांवों को सेनिटाइज किया है।
गन्ना एंव चीनी आयुक्त, संजय आर. भूसरेड्डी ने गुरूवार को यहां बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिये गन्ना परिक्षेत्रों में लगातार छिड़काव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये अब तक 2099 गांवों, 146 कस्बों तथा 1676 सार्वजानिक कार्यालयों को सेनिटाइजेशन कराया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि किसानों को कोरोना वायरस से बचाव के उपाय भी लगातार लाउडस्पीकर से बताये जा रहे है। सभी गन्ना परिक्षेत्रों में अवस्थित चीनी मिलों के माध्यम से उनके निकटवर्ती सभी सार्वजनिक कार्यालयों, कलक्ट्रेट, एसएसपी कार्यालय, सीओ कार्यालय और पुलिस स्टेशन तथा चौकियां, जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी, तहसील, जिला गन्ना अधिकारी एवं उपगन्ना आयुक्त कार्यालयों, केन सोसायटी,गांव,कस्बों,ब्लॉक और चीनी मिल गेट तथा सभी क्रय केंद्रों पर सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश दिए गये हैं।
श्री भूसरेड्डी ने बताया कि गन्ना विकास विभाग द्वारा चीनी मिलों के सहयोग से सहारनपुर परिक्षेत्र में 354 गांवों, 22 कस्बों, 47 सार्वजानिक कार्यालयों, मेरठ परिक्षेत्र में 126 गांवों, 13 कस्बों, 205 सार्वजानिक कार्यालयों तथा मुरादाबाद में 279 गांवों, 13 कस्बों, 217 सार्वजानिक कार्यालयों को सेेनिटाइज किया गया है।
उन्होंने बताया कि बरेली में 695 गांवों, नौ कस्बों, 139 सार्वजानिक कार्यालयों तथा लखनऊ में 365 गांवों, 27 कस्बों, 321 सार्वजानिक कार्यालयों इसी तरह देवीपाटन में 122 गांवों, 28 कस्बों ,172 सार्वजानिक कार्यालयों अयोध्या में 57 गांवों, 13कस्बों, 52सार्वजानिक कार्यालयों के अलावा गोरखपुर में 25 गांवों, 02 कस्बों, 29 सार्वजानिक कार्यालयों को पूरी तरह सेनिटाइज किया जा चुका है।
श्री भूसरेड्डी ने बताया कि देवरिया परिक्षेत्र में 76 गांवों, 19कस्बों, 71 सार्वजानिक कार्यालयों का सेनिटाइजेशन कराया गया है। इस प्रकार गन्ना विकास विभाग द्वारा प्रदेश में अब तक 2099 गांवों, 146 कस्बों, तथा 1676 सार्वजानिक कार्यालयों का सेनिटाइजेशन कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अभी भी लगातार इस दिशा में कार्य जारी है जिससे कोरोना महामारी को रोकने में निश्चित रूप से सहायता मिलेगी।