39.7 C
Muzaffarnagar
Tuesday, April 22, 2025

खतौली- बैंकों पर अनिश्चितकाल के लिए लटके ताले

बैंकों पर अनिश्चितकाल के लिए लटके ताले

मुज़फ्फरनगर, 22 अप्रैल (बु.)। जनपद मुज़फ्फरनगर के क़स्बा खतौली से कल आई एक ही परिवार के 3 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद मुजफ्फरनगर प्रशासन सख्त हो गया है। जिलाधिकारी  सेेेलवा कुमारी जे ने खतौली का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए, कि कहीं भी भीड़ को एकत्रित होने ना दें। ऐसे में जब उनके सामने बैंकों के सामने लगी लंबी लाइनों की बात आई तो उन्होंने बैंकों को अगले आदेश तक ना खोलने का आदेश दे दिया है। उप जिलाधिकारी इंद्रकात द्विवेदी ने बताया कि काफी समय से बैंकों के बाहर लंबी लंबी लाइनें लग रही थी। जिससे कहीं ना कहीं करोना संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा था। इसी कड़ी में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के आदेश के बाद उन्होंने सभी बैंकों को निर्देश दिया है, कि जब तक अगला आदेश ना जाए तब तक बैंकों को बंद रखा जाएगा। अगले आदेश के बाद ही बैंक खोले जाएंगे। ऐसे में जिलाधिकारी के इस आदेश के बाद कहीं ना कहीं लोगों के सामने अब पैसे की समस्या भी खड़ी हो सकती है। क्योंकि आवश्यक वस्तुओं के लिए लोग बैंकों पर ही निर्भर पर थे। ऐसे में अब जब बैंक बंद हो गए हैं तो देखने वाली बात यह होगी कि अब आवश्यक सामानों की आपूर्ति लोग कैसे करेंगे। जिलाधिकारी के आदेश के बाद खतौली को पूर्णतः सील कर दिया गया है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles