हाथरस, 2 अप्रैल। हाथरस जिले में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर से कल देर रात कुछ लोग मौका देखकर फरार हो गए। हाथरस में अन्य जिलों से करीब 35 लोगों को क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था। फरार हुए 6 लोग बाद में वापस भी आ गए लेकिन 29 लोग अभी भी गायब हैं जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
कोरोना के संक्रमण से बचने की हर कोई पुरजोर कोशिश में लगा है। केंद्र और राज्य सरकारें लोगों को समझाने में दिन रात जुटी हुई हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने साथ-साथ पूरे समाज को खतरे में डालने में लगे हैं। मामला हाथरस के थाना सादाबाद क्षेत्र के कस्बा बिसावर का है जहां के प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर से कोरोना वायरस के 35 संदिग्ध देर रात फरार हो गए। प्रशासनिक अधिकारियों के संज्ञान में मामला आने पर कार्रवाई की बात की जा रही है।