12.9 C
Muzaffarnagar
Sunday, January 12, 2025

कोविड-19 संक्रमण के चलते अब तक 686 की मौत, 21700 मरीज़ संक्रमित

नई दिल्ली, 23 अप्रैल (वार्ता)। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 21700 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी आकड़ों में बताया गया कि कोविड-19 संक्रमण के चलते अब तक 686 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1229 नए मामले सामने आए हैं जबकि 34 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गवानी पड़ी।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। कोविड-19 से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 269 मौतें हुई हैं, जबकि मध्यप्रदेश में 81 लोगों को इस वायरस ने ग्रस्त किया है। वहीं, गुजरात में संक्रमण के चलते 103 और उत्तर प्रदेश व दिल्ली में क्रमशः 21 और 48 लोगों की जान गई है। कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले 5652 महाराष्ट्र से ही आए हैं। इसके बाद 2407 मामलों के साथ गुजरात दूसरे, जबकि 2248 मामलों के साथ दिल्ली तीसरे स्थान पर है।

इससे पहले, कोरोना संकट से निपटने के लिए लागू किए गए देशव्यापी बंद के दौरान संक्रमण फैलने की गति को स्थिर रखने में मिली कामयाबी को सरकार ने अहम उपलब्धि करार दिया। देश में लागू बंद को बृहस्पतिवार को 30 दिन पूरे हो गए। कोरोना संकट से निपटने के लिए सरकार द्वारा गठित वरिष्ठ अधिकारियों के समूह की अध्यक्षता कर रहे पर्यावरण सचिव सी के मिश्रा ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले एक महीने में कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने की गति और संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि की गति में निरंतर गिरावट आ रही है। इस आधार पर यह कहा जा सकता है कि महामारी का प्रकोप बढ़ने की गति स्थिर बनी हुई है।

 

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles