लखनऊ, 9 अप्रैल (वार्ता)। कोरोना से बचाव के लिये लागू देशव्यापी लाकडाउन के उल्लघंन में आगे युवाओं को यह गलतफहमी नहीं पालनी चाहिये कि उनकी मजबूत कद काठी और बेहतर रोग प्रतिरोधक क्षमता के चलते वे जानलेवा वायरस के प्रभाव से बच जायेंगे।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में अब तक मिले 343 कोरोना संक्रमित मरीजों में लगभग आधे युवा हैं हालांकि इनमे तब्लीगी जमात के सदस्यों की तादाद बहुतयात है जिन्होने चिकित्सकों की सलाह को दरकिनार करते हुये कोरोना को हल्के में आंकने की भूल की। सूबे में स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि अब तक की रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश में 20 वर्ष तक की आयु के 16 प्रतिशत युवा कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये है जबकि 21-40 आयु वर्ग के 44 फीसदी युवकों में कोरोना की पुष्टि हुयी है।