23.8 C
Muzaffarnagar
Sunday, January 19, 2025

कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी के ‘मन की बात’, बोले- दो गज की दूरी है बहुत जरूरी

नई दिल्ली, 26 अप्रैल (बु.)। हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए आज पीएम मोदी 64वीं बार देश की जनता से जुड़े। कोरोना संकट के बीच पीएम ने जनता की पीठ थपथपाते हुए कहा- भारत की कोरोना के खिलाफ लड़ाई सही मायने में people driven है। भारत में कोरोना के खिलाफ लड़ाई जनता लड़ रही है, आप लड़ रहे हैं, जनता के साथ मिलकर शासन, प्रशासन लड़ रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि आज पूरा देश, देश का हर नागरिक, जन-जन इस लड़ाई का सिपाही है और लड़ाई का नेतृत्व कर रहा है। आज पूरा देश, एक लक्ष्य, एक दिशा के साथ आगे बढ़ रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि ताली, थाली, दीया, मोमबत्ती, इन सारी चीज़ों ने लोगों में नई तरह की भावनाओं को जन्म दिया। हमारे किसान भाई-बहन इस महामारी के बीच अपने खेतों में दिन-रात मेहनत कर रहे हैं और इस बात की भी चिंता कर रहे हैं कि देश में कोई भूखा ना सोये।

मन की बात में संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि चाहे करोड़ों लोगों का गैस सब्सिडी छोड़ना हो, लाखों सीनियर सिटिजन का रेलवे सब्सिडी छोड़ना हो, स्वच्छ भारत अभियान का नेतृत्व लेना हो, टॉयलेट बनाने हो, ऐसी अनगिनत बातें है। इन सारी बातों से पता चलता है कि हम सबको, एक मन, एक मजबूत धागे में पिरो दिया है। एक होकर देश के लिए कुछ करने की प्रेरणा दी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूरे देश में गली मोहल्लों में, जगह जगह पर आज लोग एक दूसरे की सहायता के लिए आगे आए हैं। गरीबों के लिए खाने से लेकर राशन की व्यवस्था हो लॉकडाउन का पालन हो, अस्पतालों की व्यवस्था हो, मेडिकल इक्वीपमेंट का देश में निर्माण हो-आज पूरा देश एक लक्ष्य, एक दिशा, साथ साथ चल रहा है।

पीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बीमारी से बचने के लिए मास्क लगाना होगा। मास्क को लेकर लोगों की धारणा बदली है। बीमारी से बचना है तो मास्क लगाना जरूरी है। हम लोगों को सार्वजनिक स्थान पर थूकना बंद करना होगा, सार्वजनिक जगहों पर थूकना गलत बात है।

त्योहारों का जिक्र करते हुए पीएम ने लोगों की सराहना की। उन्होंने कहा कि लोग त्योहार अपने घरों में सादगी से मना  रहे हैं। कोरोना ने त्योहारों का स्वरूप बदल दिया है। पिछली रमजान में किसी ने नहीं सोचा था कि अगला रमजान हम ऐसे मनाएंगे। रमजान में पहले से ज्यादा इबादत करें, जिससे ईद से पहले कोरोना से मुक्ति मिल जाए।

सावधानी हटी, दुर्घटना घटी का संदेश देते हुए अंत में पीएम मोदी ने कहा दो गज की दूरी है बहुत जरूरी। 

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles