15.9 C
Muzaffarnagar
Friday, November 29, 2024

कोरोना महामारी के चलते अमेरिका में मृत्यु दर सबसे ज्यादा

न्यूयॉर्क, 12 अप्रैल (वार्ता)। अमेरिका में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-ं19) ने विकराल रूप ले लिया है और इसके कारण अब तक 20 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक पांच लाख 30 हजार से अधिक संक्रमित हुए हैं जो पूरे विश्व में सर्वाधिक है। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 20 हजार को पार कर 20608 पहुंच गयी है जबकि 530006 लोग इससे संक्रमित हैं। अमेरिका में कोरोना से न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और मिशिगन प्रांतों में सर्वाधिक मौतें हुई हैं। अमेरिका में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या इटली से भी अधिक हो गयी है। इटली में कोरोना के कारण अब तक 19468 लोगों की मौत हुई है जबकि स्पेन में 16972 लोगों ने इस महामारी के कारण दम तोड़ा है। विश्व में 17.87 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और एक लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles