जालौन, 09 अप्रैल (वार्ता)। कोरोना वायरस को लेकर कारागार प्रशासन द्वारा मुलाकातियों पर लगायी गयी रोक के बाद अब प्रशासन ने कैदियों के परिजनों से बात कराने के लिये फोन की व्यवस्था की है। कारागार प्रशासन की ओर से दिये गये फोन नंबर पर सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक उनके परिजन पांच मिनट के लिये बात कर सकेगें। जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने गुरूवार को बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव के लिये पूरे देश मे चल रहे लॉकडाउन के चलते जिला कारागार मे बंदियों से परिजनो की मुलाकात संभव नही हो पा रही थी। बंदी मुलाकात न होने के कारण किसी मानसिक बीमारी से ग्रस्त न हों इसके लिये कारागार मे गठित की गयी टास्कफोर्स ने कई कदम उठाये हैं। इसके चलते बंदियो के परिजन मुलाकात न कर पाने की स्थिति में कारागार के टेलीफोन नंबर पर सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक बंदी से बात कर सकेंगे। बात के लिये पांच मिनट का समय निर्धारित किया गया है। श्री शर्मा ने बताया कि इसके अलावा बंदी किसी प्रकार के तनाव से ग्रस्त न/न हों इसके लिये प्रत्येक बैरक में पहले से ही टेलीवीजन की व्यवस्था की गयी थी। इसके अलावा अब बैरकों मे लूडो, कैरम, शतरंज की भी व्यवस्था किया गया है जिससे बंदी अपना मनोरंजन कर समय व्यतीत कर सकें। प्रत्येक बैरक में पांच पांच बंदियों की सांस्कृतिक गतिविधि का गठन किया गया है।
इसमें गायन, वादन के द्वारा बंदी अपने बैरक मे समय का बेहतर सदुपयोग कर सकते है। साथ ही कारागार के पुस्तकालय में धार्मिक एवं प्रेरक पुस्तकें बंदियों को उपलब्ध करावायी जा रही हैं।