नई दिल्ली, 04 अप्रैल (वार्ता)। कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन के कारण कठिनाइयों का सामना कर रहे सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के सदस्यों के लिए अच्छी खबर है। एसोसिएशन ने इस मुसीबत की घड़ी में अपने सदस्यों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए ऋण योजना शुरू की है। एसोसिएशन ने एससीबीए कोविड 19 हेल्पलाइन योजना शुरू की है, जिसके अंतर्गत बार के सदस्य की सहायता करने के लिए 25,000 रुपए का ऋण बिना किसी ब्याज के दिया जाएगा, जिसे सदस्य दो साल की अवधि या उससे पहले चुका सकते हैं। सदस्य के अनुरोध पर विचार करने के दो दिनों के भीतर कार्यकारी समिति द्वारा ऋण राशि का वितरण किया जाएगा। इतना ही नहीं, आवेदक-सदस्य की पहचान को यथासंभव गोपनीय रखने का प्रयास किया जाएगा। लाभ पाने के इच्छुक सदस्य को इस घोषणा के साथ आवेदन करना होगा कि उसके पास आय का कोई अन्य स्रोत नहीं है और न ही उसने किसी अन्य बार एसोसिएशन में समान लाभ के लिए आवेदन किया है। एससीबीए की कार्यकारी समिति ने अपने सदस्यों से इस योजना के लिए दान करने का आग्रह किया है ताकि मौजूदा जमा राशि से इसकी भरपाई हो सके।