15.3 C
Muzaffarnagar
Tuesday, November 26, 2024

कोरोना की आशंका के चलते एक परिवार के 9 सदस्यों को भेजा जिला अस्पताल

बुढ़ाना, 9 अप्रैल (बु.)। मुजफ्फरनगर जनपद दो दिन पूर्व तक कोरोना वायरस से मुक्त था, हर कोई यही दुआ कर रहा था कि किसी तरह हमारा जनपद इस महामारी से बचा रहे। तीन जमातियों व सिसौली में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब बुढ़ाना क्षेत्र के एक परिवार के नौ सदस्यों को प्रशासन ने जांच हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया है। चिकित्सकों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद दो सदस्यों में कोरोना के लक्षण होने की आशंका जताई है। वहीं मौहल्ले के ही एक अन्य परिवार को भी प्रशासन ने जांच के लिए चिन्हित किया है। गांव के पूरे मौहल्ले को पुलिस ने सील कर दिया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव इटावा निवासी एक युवक की ससुराल सिसौली में है और जो महिला सिसौली में कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, वह उस युवक की सास है। जानकारी के अनुसार इटावा निवासी युवक की सास बीमार हुई तो वह उसका उपचार कराने के लिए कईं बार नोएडा गया था। इस बात की जानकारी होने के पश्चात गुरूवार को एसडीएम कुमार भूपेंद्र अन्य अधिकारियों के साथ चिकित्सा विभाग की टीम को लेकर गांव इटावा पहुंचे। चिकित्सकों ने युवक के परिजनों की जांच की तो दो सदस्य कोरोना संभावित पाए गए। प्रशासन ने परिवार के सभी नौ सदस्यों को जिला चिकित्सालय जांच हेतु भेज दिया है। एसडीएम ने बताया कि एक ओर अन्य पड़ौसी परिवार को जांच हेतु चिन्हित किया गया है, जिसे जल्द ही जिला अस्पताल भेजा जाएगा। पुलिस ने गांव इटावा के दोनों परिवारों के मकान पर नोटिस चस्पा कर पूरे मौहल्ले को सील कर दिया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles