किसानों पर फिर मौसम की मार, बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता
मोरना, 26 अप्रैल (बु.)। रविवार सुबह से लगातार हो रही बारिश ने गर्मी से लोगों को निजात दिलाई तो किसानों के लिये परेशानी खड़ी कर दी हैं मोरना ब्लॉक् क्षेत्र में हुई बारिश से गेहूँ की तैयार फसल गीली हो गयी व खादर क्षेत्र में उगाई गयी नकदी की फसलों को नुकसान की आशंका पैदा हो गयी है ।
मोरना भोपा भोकरहेड़ी ककरौली क्षेत्र में गेहूँ की फसल की कटाई जारी है कुछ खेतों में फसल खड़ी है तो कुछ खेतों में फसल को काट कर इकठ्ठा किया हुआ है बारिश के कारण खेतों में इकट्ठा हुई फसल गीली हो जाने से फसल की थ्रेशिंग समय पर नहीं हो पाएगी बारिश रुक जाने पर कई दिनों तक फसल को सुखाना होगा अन्यथा फसल खराब हो जायेगी गंगा खादर क्षेत्र में ज़ायद की फसलों का मौसम है खीरा, ककड़ी, लोकी, तुरई,खरबूज,तरबूज़, टमाटर आदि नकदी फसलों के खराब हो जाने की आशंका प्लेज़ लगाने वालों ने व्यक्त की है वहीं रविवार को हुई बारिश के कारण गुड़ कोल्हू भी बन्द हो गए मोरना मिल क्षेत्र में 532 गुड़ कोल्हुओं में हज़ारों क्विंटल गन्ने की पेराई प्रतिदिन होती है किसान बृजवीर सिंह,भाकियू नेता चौधरी उदयवीर सिंह ने बताया कि पिछले कई महीनों से बारिश का कहर जारी है फसलों के वाजिब दाम न मिलने से किसान बेहाल है दूसरी ओर मौसम की मार के कारण गेंहू की उपज में प्रति कुंतल की कमी आई है सरकार को किसानो की अतिरिक्त मदद करनी चाहिये नलकूप का छ: माह का विद्युत बिल माफ होना चाहिये ।