कवाल में बाहरी को प्रवेश की अनुमति नहीं
जानसठ, 25 अप्रैल (बु.)। शुक्रवार को कवाल गांव में कुछ दिन ठहरे दो लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने पर प्रशासन में हड़कंप मचा है। आनन-फानन में प्रशासन ने कवाल गांव को सील कर किसी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगाने के अलावा और भी जरूरी कदम उठाए हैं। डीएम और एसएसपी ने कवाल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 12 मार्च को कुछ जमाती दिल्ली से कवाल गांव आए थे। जमातियों के आने की सूचना मिलने पर प्रशासन ने उन्हें गांव की एक मस्जिद में क्वारंटाइन करने के बाद उनमें कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच कराई थी। शुक्रवार को उनमें से दो लोगों में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि होने पर स्थानीय पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। शुक्रवार रात को ही एसडीएम कुलदीप मीणा, तहसीलदार अमित कुमार, सीओ शकील अहमद और इंस्पेक्टर योगेश शर्मा आदि कवाल पहुंच गए और दोनों मरीजों को अपने संरक्षण में मुज फरनगर मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट कराया। शनिवार को भी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी गांव कवाल में स्थित प्राथमिक विद्यालय में डेरा डाले रहे। इस दौरान उन्होंने फायर ब्रिगेड की गाड़ी द्वारा पूरे गांव में दवा का छिड़काव करके सैनेटाइज कराया। गांव में प्रवेश करने वाले सभी रास्तों को सील कर बाहरी लोगों के आवागमन पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी। इसके अलावा गांव की गलियों को भी सील करके गांव वालों के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी है।