नई दिल्ली, 06 अप्रैल (वार्ता)। निजी विमान सेवा कंपनी एयर एशिया इंडिया ने 31 मई तक के टिकट पर यात्रा की तारीख में बदलाव को शुल्क मुक्त करने की घोषणा की है। एयरलाइन ने आज बताया कि यात्री 31 मई 2020 या उससे पहले की यात्रा के लिए बुक कराये गये या भविष्य में बुक कराये जाने वाले टिकट की तिथि में बिना कोई शुल्क दिये बदलाव कर सकते हैं। यात्रा तिथि में बदलाव शुल्क से छूट घरेलू मार्ग पर के सभी टिकटों पर लागू होगी। साथ ही 14 दिन या उससे ज्यादा की अग्रिम बुकिंग पर वह 10 प्रतिशत की छूट भी दे रही है। इसके लिए ग्राहक को प्रोमो कोड “फ्लाईनाउ10” का इस्तेमाल करना होगा।