एक विवाह ऐसा भी, पंडित जी ने पढ़े मंत्र और संपन्न हो गई ऑनलाइन शादी
पंडित जी ने पढ़े मंत्र और संपन्न हो गई ऑनलाइन शादी
बरेली 21 अप्रैल. देश और दुनिया में फैली वैश्विक महामारी कोरोना के खौफ़ से लोगो की खुशियों में मानों ग्रहण सा लग गया हो. जिसकी वजह से देश में लॉकडाउन की वजह से खुशियों की जोडियाँ यानि शादियों का सिलसिला भी थम सा गया है. लेकिन कुछ लोग इस कोविड 19 को चुनोती देकर लोंक डाउन का पालन करते हुए इस रस्म को बखूबी निभा रहे है. यूपी के बरेली में एक अनोखी ऑनलाइन वर्चुअल शादी देखने को मिली जहां पंडित जी ने मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से ऑनलाइन शादी सम्पन्न कराई. इस शादी में ऑनलाइन 7 फेरे लिए गए, ऑनलाइन मेहमान भी शामिल हुए, ऑनलाइन ढोल-नगाड़े बजाए गए. डांस हुआ, मस्ती हुई सबकुछ वैसे ही जैसे शादियों में होता है लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बरेली की कीर्ति ने मुंबई के सुषेन से शादी की. दोनों की विधि विधान से शादी होती है उससे पहले ही देशभर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन हो गया. शादी की तारीख नजदीक आ गई तो दूल्हा और दुल्हन ने shaadi.com से संपर्क कर अपनी शादी को अनोखे तरीके से कराने की बात की.
- Advertisement -