40.1 C
Muzaffarnagar
Monday, April 21, 2025

उद्यमियों ने की लॉक डाउन में फंसे माल पर पेनल्टी ना लगाने की मांग

 

मुजफ्फरनगर, 18 अप्रैल (बु.)। नगर के उद्यमियों ने केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान से मिलकर उन्हें उद्यमियों तथा व्यापारियों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया और इनके समाधान की मांग की। आज प्रमुख उद्यमी भीमसेन कंसल के साथ नगर के प्रमुख उद्यमी अजय कपूर, सचिन उर्फ अंजी बिंदल केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ.संजीव बालियान से मिले। इस मौके पर उन्हें दिए ज्ञापन में कहा गया कि लॉक डाउन के कारण विदेश से आयातित स्कै्रप और वेस्ट पेपर के कन्टेनरों को समय पर नही उठाएं जाने पर कोई  पेनल्टी नहीं लगाई जानी चाहिए क्योंकि कंटेनर संचालकों के पास न तो इस समय चालक की व्यवस्था है और न ही फैक्ट्री चल रही हैं। केंद्र सरकार ने लॉक डाउन-1 में 14 अप्रैल तक पेनल्टी नही लगने की छूट दी थी इसे 3 मई तक बढ़ाया जाना चाहिए।  उन्होंने बताया कि लॉक डाउन लागू होने से पहले पेपर और स्टील्स इंडस्ट्रीज ने विदेशों से वेस्ट पेपर और स्क्रैप आदि का आयात किया था। उनके कंटेनर दादरी, लोनी, पलवल, सोनीपत, जतीपुर आदि में इनलैंड कन्टेनर डिपो में आ गए थे। इससे पहले कि वह माल यहां पहुंचता 25 अप्रैल से लॉक डाउन लागू हो गया। तब सरकार ने इस बात की छूट दे दी थी कि लॉक डाउन में समय पर कंटेनर से माल नहीं निकालने पर 14 अप्रैल तक कोई पेनल्टी नहीं लगाई गई। अब लॉक डाउन को तीन मई तक बढ़ा दिया गया है, ऐसे में कंटेनर डिपो से माल नहीं निकालने पर कोई पेनल्टी नहीं लगनी चाहिए, क्योंकि न तो कंटेनर के चालक उपलब्ध हैं और न ही पास बने हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने आश्वासन दिया कि वह सोमवार को केंद्र सरकार तक उद्यमियों की बात को पहुंचाकर तीन मई तक इस छूट को कराने का प्रयास करेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles