उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से गरीबों को भोजन मास्क व सेनिटाइजर किए गए वितरित।
मुज़फ्फरनगर, 19 अप्रैल (बु.)। मुजफ्फरनगर जनपद न्यायाधीश राजीव शर्मा के नेतृत्व में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से थाना सिविल लाइन क्षेत्र के साईं धाम मंदिर के समीप जुग्गी झोपड़ी में रह रहे गरीब असहाय लोगों को भोजन, फेस मास्क, व सैनिटाइजर आदि का वितरण किया गया जिसमें मुजफ्फरनगर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मुकीम अहमद ने बताया कि इस वितरण कार्यक्रम में सभी न्यायधीश, अधिवक्तागण व प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहा। साथ ही जुग्गी झोपड़ी में रह रहे लोगो को कोविड 19 के संक्रमण से बचने के लिए जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश राजीव शर्मा,जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव व अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।