नई दिल्ली 04 अप्रैल (वार्ता)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से सबसे अधिक इटली में 12.3 प्रतिशत और फ्रांस में 10 प्रतिशत, जबकि भारत में महज 2.8 प्रतिशत लोगों की मौत हुई है।
अमेरिका के जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर के अनुसार विश्व के पांच प्रमुख देश जहां कोराना ने कहर ढाया है उनमें इटली में 119827 मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें 14681 यानि 12.3 प्रतिशत लोगों की मौत हुई है जो विश्व में सबसे ज्यादा है। वहीं फ्रांस में 65203 मरीजों में 6520 अर्थात 10 प्रतिशत लोगों की की मृत्यु हुई है। स्पेन में 119199 मरीज और 11198 की मौतें हुई तो जो 9.4 प्रतिशत है। ब्रिटेन में कोरोना के कारण 9.3 प्रतिशत लोगों की जान गई हैं। यहां 38689 मरीज और 3611 मरे हैं। भारत में 2567 मामले सामने आये हैं और 72 लोगों की मौत हुई, जो 2.8 प्रतिशत है।