इंदौर, 05 अप्रैल (वार्ता)। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोविड-19 से संक्रमित 10 रोगियों के लिए आज सुबह राहत भरी खबर आयी है इनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। लिहाजा प्रोटोकॉल के तहत दूसरी बार भी निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद जल्द ही इनकी अस्पताल से छुट्टी हो सकती है। संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने बताया है कि इंदौर में कोरोना के खिलाफ़ हमारे संघर्ष अब कामयाबी की तरफ़ बढ़ रहे हैं। आज इंदौर में कोरोना के 10 पॉजिटिव मरीजों की निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुयी है। इन 10 मरीजों में से आठ अरविंदो हॉस्पिटल में और एक मनोरमा राजे टीबी हास्पिटल में भर्ती है।
श्री त्रिपाठी ने बताया है कि पहली रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अब प्रोटोकाल के तहत आज इनका सैंपल पुन: द्वितीय परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है। यह सैंपल भी निगेटिव प्राप्त होने पर इन सभी नौ मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।