मोरना, 18 अप्रैल (बु.)। शुक्रवार रात इंछावाला के जंगल में मजदूर की झोपड़ी पर आकाशीय बिजली गिर जाने से दो बच्चों की मौत हो गयी थी तथा दम्पत्ति घायल हो गये थे। शनिवार को तहसील व पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया।
शामली जनपद के थाना कैराना क्षेत्र के ग्राम नंगला राई निवासी 45 वर्षीय शाहलून अपने परिवार संग शुकतीर्थ बिजनौर गंगा खादर क्षेत्र में ठेके पर जमीन लेकर जायद की खेती कर रहा था। शुक्रवार की रात तेज हवा व बारिश के बीच शाहलून का परिवार झोंपडी में पनाह लिये हुआ था अचानक तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली ने 11 वर्षीय जीशान व 13 वर्षीय नाजिम की जान ले ली तथा शाहलून व उसकी 40 वर्षीय पुत्री साजिदा झुलस गये। घायलों को मुजफ्फरनगर जिला चिकित्सालय ले जाया गया। भोपा पुलिस ने घटना की जानकारी की। परिजन बिना किसी पुलिस कार्रवाई के शवों को नंगला राई ले गये। वहीं बिजनौर तहसील के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, लेखपाल, थाना मंडावर पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया व भोपा पुलिस से घटना की जानकारी साझा कर पीडितों को मदद का आश्वासन दिया। शुकतीर्थ क्षेत्र के एक दर्जन गांव मंडावर थाना क्षेत्र में आते हैं किन्तु यातायात का कोई उचित साधन व सडक न होने के कारण ग्रामीणों को अपनी जरूरतों को मोरना क्षेत्र से ही पूरा करना पडता है। शुक्रवार की रात भी बिजनौर जनपद से कोई मदद न मिलने पर भोपा थाना पुलिस को ही मदद के लिए आगे आना पडा।