चीन, 2 अप्रैल। चीन से शुरू होकर पूरी दुनिया में हाहाकार मचाने वाले कोरोना वायरस को लेकर चीन के एक वैज्ञानिक ने दावा किया है कि आने वाले 4 हफ्तों में कोरोना के केस कम हो जाएंगे।
चीन के सबसे बड़े कोरोना एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले 4 हफ्तों में पूरी दुनिया पहले जैसी ही हो जाएगी। कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी आएगी। ये भविष्यवाणी की है डॉ. झॉन्ग नैनशैन ने। डॉ. झॉन्ग का कहना है कि चीन में अब कोरोना वायरस का कोई दूसरा हमला नहीं होगा। डॉ. झॉन्ग चीन सरकार द्वारा कोरोना वायरस को लेकर बनाई गई टीम के प्रमुख भी हैं।
एक इंटरव्यू में डॉ. झॉन्ग नैनशैन ने कहा है कि कोरोना से लड़ने के लिए दो ही तरीके हैं। पहला हम संक्रमण की दर को कम से कम स्तर पर ले जाएं और फिर उसे बढ़ने से रोकें। इससे हमें वैक्सीन बनाने का वक्त मिलेगा और हम इस बीमारी को खत्म कर पाएंगे।