16.7 C
Muzaffarnagar
Monday, January 20, 2025

आगरा के मेयर की गुहार- ‘आगरा न बन जाए चीन का वुहान’

आगरा, 27 अप्रैल (वार्ता)। आगरा के मेयर ने उत्तर प्रदेश के सीएम और डिप्टी सीएम को चिट्ठी लिखकर अपने आगरा को बचाने की गुहार लगाई है। मेयर नवीन जैन ने चिट्ठी में कहा है कि मेरे आगरा को बचा लीजिए, बचा लीजिए अगर उचित प्रबंध न किए गए तो आगरा चीन का वुहान बन जाएगा। हालांकि उनका कहना है कि सीएम को चिट्ठी लिखने के बाद अब हालात बदलने लगे हैं।

मेयर ने क्वारंटीन सेंटर में अव्यवस्थाओं का हवाला देते हुए आरोप लगाया है कि क्वारंटीन सेंटरों में कई-कई दिन तक मरीज की जींच नहीं हो पा रही है। खाने-पीने की चीजों के लिए मारामारी हो रही है। उन्होंने स्थिति को विस्फोटक बताते हुए कहा कि डायलिसिस और सामूहिक उपचार के अभाव और जांच न होने के कारण मरीज मर रहे हैं।

आगरा के क्वारंटीन सेंटर की एक वीडियो वायरल होने के बाद मेयर की इस चिट्ठी से प्रशासन में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया। अब इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई। नेशनल हाइवे स्थित एक कॉ़लेज में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर की एक वीडियो वायरल हुई जिसके बाद आगरा के मेयर की चिट्ठी को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट किया। वहीं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा। ट्वीट में अखिलाश ने कहा – ‘मुख्यमंत्री द्वारा बहुप्रचारित कोरोना से लड़ने का ‘आगरा मॉडल’ मेयर के अनुसार फ़ेल होकर आगरा को वुहान बना देगा. न जाँच, न दवाई, न अन्य बीमारियों के लिए सरकारी या प्राइवेट अस्पताल, न जीवन रक्षक किट और उस पर क्वॉरेंटाइन सेंटर्स की बदहाली प्राणांतक साबित हो रही है।’

उत्तर प्रदेश में कोरोना के लगभग 1800 मामले हैं, वहीं अकेले आगरा में ही 371 मरीज हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9 केस सामने आए हैं। आगरा कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित जिलों में शीर्ष पर है।

 

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles