मोरना, 20 अप्रैल (बु.)। क्षेत्र में बडी संख्या में अवैध रूप से चल रहे गन्ना सैन्टर पर डीसीओ ने छापेमारी की तथा हजारों कुन्तल गन्ने को कब्जे में ले लिया तथा गन्ना माफियाओं पर कार्रवाई करने की बात बताई है।
मोरना में गन्ना माफिया अवैध रूप से गन्ने की खरीद कर उसे दूसरे जनपद में बेच रहे हैं। अवैध रूप से गन्ना खरीद फरोख्त की शिकायत ग्रामीण द्वारा ट्विटर पर होने पर प्रशासन ने संज्ञान लिया। मौके पर पहुंचे जिला गन्ना अधिकारी आर.डी. द्विवेदी ने भोपा पुलिस संग सैन्टरों पर छापेमारी की, जहां अवैध रूप से खरीदा गया हजारों कुन्तल गन्ना ट्रकों में भरा पाया गया। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि शिकायत पर छापेमारी की गयी। मौके पर अवैध रूप से गन्ने की खरीद फरोख्त कर रहे सैन्टर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी व गन्ने को जब्त किया गया है, जिसे मोरना चीनी मिल में पहुंचाया जायेगा। इस मौके पर मोरना चीनी मिल प्रबन्धक हर्षवर्धन कौशिक, मुख्य गन्ना अधिकारी अवधेश कुमार, एस.सी.टी.आई. यशपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी भोपा राम मोहन शर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार, मोरना चौकी प्रभारी अवधेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।