21.3 C
Muzaffarnagar
Wednesday, October 23, 2024

अभी देश में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन नहीं- स्वास्थ्य मंत्रालय

नई दिल्ली, 10 अप्रैल (बु.)। देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। लोगों में ये डर है कि क्या कोरोना वायरस देश में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन का रूप तो नहीं ले चुका। लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने लोगों के इस डर को दूर करते हुए कहा अभी तक देश में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन नहीं है, अभी घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्क रहें और जागरूक रहें।

आगे लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 678 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 33 लोगों की मौत हुई है। 24 घंटे में करीब 16 हजार टेस्ट किए गए और 320 कोरोना संक्रमित लोग पाए गए हैं यानि केवल 2 फीसदी लोग संक्रमित मिले हैं।

कुछ जगहों पर स्वास्थ्यकर्मियों से हुए दुर्व्यवहार पर लव अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम पंक्ति में हैं और उनके साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार हमारे लिए हानिकारक है। उनके साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं उनके मनोबल को नकारात्मक रूप से प्रभावित करती हैं। हमारे पास 1 करोड़ हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन गोलियों की घरेलू आवश्यकता है, जबकि हमारे पास 3.28 करोड़ हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन उपलब्ध हैं।

अप्रैल 2020 में आने वाले त्योहारों के मद्देनजर, गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि वे कोरोना से लड़ने के लिए लॉकडाउन उपायों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles