मुज़फ्फरनगर, 04 अप्रैल (बु.)। जनपद में लॉक डाउन को और भी प्रभावी बनाने के लिए हर विभाग यही कोशिश करने में लगा है कि लोग ज़्यादा से ज्यादा अपने घरों में रहे और उनको जो भी सुविधा दी जा रही है वो उनके घर तक पहुँचाई जा सके। इसी एक कड़ी में सरकार द्वारा अब मौहल्लो, गली में घर घर मोबाइल एटीएम वेन को लगाया गया है जिसको लेकर स्थानीय नागरिकों को काफ़ी राहत मिलती दिखाई दे रही है। नगर के गाँधी कॉलोनी में जब ये मोबाइल एटीएम वेन पहुँची तो लोगो इसका भरपूर लाभ उठाया।
अपने जनपद से जुड़ी अन्य ख़बरों को पढ़ने के लिए आज ही अपने नज़दीकी हॉकर से मंगवाए आपका अपना 48 वर्ष पुराना, सबसे विश्वसनीय समाचार पत्र “मुज़फ्फरनगर बुलेटिन”