मोरना, 7 अप्रैल (बु)। डीएम के आदेश पर मंगलवार को ग्राम इलाहाबास स्थित अपना घर में रह रहे विभिन्न राज्यों के 91 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। वहीं, एसडीएम जानसठ ने प्रभारी चिकित्साधिकारी से कोरोना वायरस महामारी के बचाव के मद्देनजर ब्लॉक क्षेत्र में बनाई गई 60 टीम व कार्य योजना पर चर्चा की।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोरना के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अर्जुन सिंह के नेतृत्व में डॉ. नसीम आलम, फार्मेसिस्ट प्रवेश, सत्येंद्र कुमार, नरेंद्र कुमार मंगलवार को गांव इलाहाबास स्थित अपना घर में पहुंचे और वहां पर रह रहे दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, यूपी, उत्तराखंड के 91 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर थर्मल स्क्रीनिंग की गई। सीएचसी भोपा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अन्नू चौधरी, डॉ. अनिल कौशिक, फार्मेसिस्ट प्रशांत राठी, मौहम्मद खालिद ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए 23 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की। उधर, एसडीएम जानसठ कुलदीप मीणा ने ब्लॉक में पहुंचकर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अर्जुन सिंह से कोरोना वायरस महामारी के बचाव के मद्देनजर ब्लॉक क्षेत्र में बनाई गई 60 टीम व कार्य योजना पर चर्चा की।