21 C
Muzaffarnagar
Friday, October 11, 2024

अखिलेश ने अंबेडकर की जयंती पर देशवासियों को दी बधाई

लखनऊ, 13 अप्रैल (वार्ता)। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अंबेडकर की 129वीं जयंती पर उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए देशवासियों को बधाई दी है।

श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि बाबा साहेब ने भारतीय संविधान के जरिए भारत में मानव समाज के लिए बराबरी की व्यवस्था प्रदान की। डॉ0 अम्बेडकर ने सबको समान अधिकार की व्यवस्था भारतीय संविधान में की जिसके अन्तर्गत सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक, न्याय, विचार अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता के लिए व्यक्ति की गरिमा सुनिश्चित की गई है।

भारत के संविधान के अनुसार श्हम भारत के लोग भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

श्री अखिलेश यादव ने कामना की है कि बाबा साहेब के रास्ते पर चलते हुए प्रत्येक व्यक्ति का जीवन प्रकाशमय तथा उनका भविष्य उज्जवल हो।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles