मुज़फ्फरनगर, 26 मार्च (बु.)। कोरोना वायरस को लेकर जहा पूरा भारत लॉक डाउन है वही अभी भी लोग इकट्ठा होने से परहेज नही कर रहे है। इसी को लेकर मन्दिर मस्जिद में इकट्ठा होकर पूजा अर्चना व नमाज आदि कर रहे है। जिसके चलते एसएसपी अभिषेक यादव ने जुमे की नमाज को लेकर मुस्लिम समाज से अपील की है और लोगो को मन्फिर मस्जिदों में इकट्ठा ना होकर अपने घरों में ही नमाज व पूजा करने के लिए कहा है।एसएसपी ने खुद रॉड पर उतरकर लोगो से अपील की नमाज घरों में पढ़े अगर कही बेवजह भीड़ की गई तो मुकदमा लिखकर जेल भेज दिए जाओगे।
एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया की देखिए आप सभी लोग जानते हैं की नेशनल लोक डाउन के कारण किसी भी प्रकार का सार्वजनिक कोई भी प्रोग्राम या कोई भी धार्मिक प्रोग्राम अलाउड नहीं है हमें जो भी पूजा-अर्चना नमाज अदा करनी है हम हमें अपने घरों से ही करनी है किसी भी प्रकार से हम मंदिर मस्जिदों में नहीं जाना है कल शुक्रवार है शुक्रवार की नमाज के लिए जुम्मे की नमाज के लिए मैं स्पष्ट रूप से सभी से अपील भी कर रहा हूं और आप सभी को स्पष्ट रूप से बता भी दे रहा हूं सभी लोग नमाज अपने घरों से अदा करें किसी भी प्रकार से किसी भी मस्जिद में जाने की आप को अनुमति नहीं है किसी भी प्रकार से संक्रामक रोग क्रोना वायरस फ़ैल जाएगा फिर हम इकट्ठे होंगे किसी भी व्यक्ति को इजाजत या परमिशन नहीं दी जाएगी कि वह पूरे देश पूरे प्रदेश पूरे जनपद के लोगों को खतरे में डाले बिल्कुल स्पष्ट रूप से समझ लीजिए इस बात को कि किसी भी व्यक्ति को यह इजाजत नहीं है कि वह किसी भी अन्य व्यक्ति की या पूरे अपने देश की जान को खतरे में डाले हम लोगों के इकट्ठा होने से चाहे वह किसी भी चीज के लिए हो यह संभावना बहुत तीव्र और बड़ी हो जाती है अन्य देशों में जहां भी यह समस्या आई है वह भी इसी प्रकार इकट्ठा होने से आई है तो मेरा आप सभी लोगों से विनम्र निवेदन है अपील है कि अपने घरों में ही नमाज पढ़े नमाज के लिए बाहर न जाए किसी भी हालत में पुलिस द्वारा इसमें कठोर कार्यवाही की जाएगी जरूरत पड़ेगी एफआईआर की जाएगी बिल्कुल स्पष्ट रहे किसी को भी अन्य किसी की जान से खिलवाड़ करने का पब्लिक की सेहत को खतरे में डालने का मौका या अनुमति किसी प्रकार नहीं दी जाएगी मुजफ्फरनगर पुलिस इसमें बहुत कठोर कार्यवाही करेगी स्पष्ट रूप से सभी को बता दिया जा रहा है।