10.6 C
Muzaffarnagar
Wednesday, January 29, 2025

घरेलू विवाद में पति ने पत्नी को रॉड से पीट-पीटकर मार डाला, खून से लथपथ शव देख मची चीख-पुकार

लखनऊ में ठाकुरगंज की गुलशन विहार कॉलोनी में गुरुवार आधी रात घरेलू विवाद में मो. अहमद उर्फ मुन्ना ने पत्नी शाहिदा (30) की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद वह घर से भाग निकला। शुक्रवार सुबह बच्चों ने बेड पर शाहिदा का खून से लथपथ शव पड़ा देखा तो चीख-पुकार मच गई। एडीसीपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि शाहिदा के भाई मो. रजीउल्ला कुरैशी की तरफ से केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

एडीसीपी ने बताया कि मो. अहमद उर्फ मुन्ना पत्नी शाहिदा, तीन बच्चे आदिल, महक और अब्दुल्ला और छोटे भाई रफीउल्ला के साथ रहकर एक चाय के खोखे में काम करता था। करीब चार महीने पहले उसने काम छोड़ दिया और घर पर बैठ गया।

शाहिदा को परिवार पालने के लिए लोगों के घरों का काम शुरू करना पड़ा। उधर, बेरोजगारी के आलम में मो. अहमद नशा करने और जुआ खेलने का लती हो गया। अक्सर वह पत्नी से जुआ खेलने के लिए रुपया मांगता, जिसे लेकर दोनों का खूब झगड़ा होता।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles