EXCLUSIVE मुज़फ्फरनगर, 29 मार्च (बु.)। थाने से निकलकर भूखें बेजुबान जानवरों को भोजन कराता है ये सिपाही। जी हाँ देश में कोरोना वायरस की महामारी के चलते बंद पड़े नगर, गली मौहल्ले में आपको एक वर्दी वाला भूखें बेजुबान जानवरों को खाना खिलाते हुए दिखाई दे जाएगा, जो सुबह थाना सिविल लाइन्स के मेस में खुद राशन की व्यवस्था करके पहले तो आवारा जानवरों के लिए रोटी सिखवाता है बाद में खुद एक थैले में उस भोजन को लेकर निकल पड़ता है भूखे आवारा जानवरों को खाना खिलाने के लिए। यूपी पुलिस का यह सिपाही थाना सिविल लाइन में डाक मुंशी के पद पर तैनात है जिसका नाम टेकचंद सिरोही है। टेकचंद सिरोही अपनी डयूटी समाप्त करने के बाद खुद इस समाज सेवा में अकेले ही निकल जाते है और आवारा कुत्तों, गाय, बैल आदि को अपने हाथों से भोजन कराते है। कोरोना वायरस से जुड़ी फेसबुक पोस्ट आदि शोशल मीडिया पर लोग इस सिपाही की खूब हौसला अफ़जाई कर रहे है। इसके द्वारा किए जा रहे योगदान को लेकर ये शोशल मीडिया का हीरो बन गया है।