सहारनपुर, 27 मार्च (वार्ता)। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में लाकडाउन के दौरान पुलिस प्रशासन ड्रोन कैमरों के जरिये शहर के चप्पे चप्पे पर कड़ी निगरानी रख रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने गुरूवार को बताया कि जिले में निषेधाज्ञा के बावजूद कुछ लोग धार्मिक स्थलों मन्दिर, मस्जिद, गुरूद्वारे और चर्च जाने के बहाने सड़कों पर आ रहे है जिन्हें पुलिसकर्मी वापस घरों में जाने के लिये कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जायेगी जबकि धार्मिक स्थलों पर लोगों के पाये जाने पर पुजारी, पादरी, इमाम के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। श्री कुमार ने कहा कि लोगों को समझना होगा कि उनके स्वास्थ्य की खातिर लॉकडाउन किया गया है और इसका पालन करना हर किसी का दायित्व है। पूजा पाठ घर पर किया जा सकता है। भीड़ इकऋी होने का मतलब बीमारी को पांव पसारने की इजाजत देना है। यह कृत्य किसी को भी करने की अनुमति नहीं दी जा सकती। लोगों को घर पर ही रहने की हिदायत दी गयी है, जिसका उल्लघंन करने वालों से कड़ाई से निपटा जायेगा।