34.9 C
Muzaffarnagar
Friday, April 18, 2025

सहारनपुर जिले में बढ़ रहा कोरोना का खतरा

सहारनपुर, 29 मार्च (वार्ता)। लॉकडाउन का लगातार उल्लंघन होने से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में अन्य प्रांतों से आए हजारों श्रमिकों के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बी एस सोढी ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान सहारनपुर जिले में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली से हजारों मजदूर पहुंच रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी की जांच की और बसों को सेनेटाइज कर गन्तव्य स्थानों के लिए बसों से उनकों रवाना किया गया। गांधी पार्क मैदान में सुबह जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, एडीएम प्रशासन श्याम बहादुर सिंह सहित अन्य अधिकारी पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से पहुंचे श्रमिकों एवं भूले भटके करीब साढ़े चार हजार लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। प्रभु जी की रसोई की ओर से श्रमिकों को नाश्ता और भोजन कराया। करीब 23 सौ भोजन के पैकेट देकर उन्हें सीतापुर, गोंडा, शाहजहांपुर, बदायूं, बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर, शामली और नोएडा, गाजियाबाद आदि स्थानों के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि गत रात 225 लोग हरियाणा के यमुनानगर से सहारनपुर पहुंचे थे। जिन्हें कमिश्नर संजय कुमार के निर्देश पर प्रशासन और नगर निगम ने राधा स्वामी सत्संग भवन में ठहरवाया। 96 मजदूर शामली और 79 बिजनौर छोटी बसों में सवार कर भेजे गए। उल्लेखनीय है कि प्रभु जी की रसोई में पिछले एक हफ्ते से लॉक डाउन के दौरान दो से ढ़ाई हजार लोगों का भोजन दानदाताओं की सहायता से तैयार हो रहा है। संचालक एवं प्रमुख व्यापारी नेता शीतल टंडन ने जिले के लोगों से सब्जी और खाद्य सामग्री दान दिए जाने की अपील की है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles