नई दिल्ली, 28 मार्च। रामायण और महाभारत के बाद अब दूरदर्शन ने दो अन्य पुराने सीरियल्स टेलिकास्ट करने का ऐलान कर दिया है। आप इस जनता कर्फ़्यू का सख़्ती से पालन कर सके और अपने घर पर ही जमे रहे। हालांकि दूरदर्शन की इस पहल को देश की जनता खूब सराहना कर रही है। हम आपको बता दे कि शाहरुख खान का शो ‘सर्कस’ और जासूसी सीरियल ‘ब्योमकेश बख्शी’ को फिर से दिखाया जाएगा। बता दें कि फिल्मों में आने से पहले किंग खान ‘सर्कस’ और ‘फौजी’ जैसे धारावहिक में नज़र आए थे।
देश में कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। ऐसे में दूरदर्शन पर एक बार फिर से 80 और 90 के दशक के सीरियल्स रिटेलिकास्ट हो रहे हैं। रामानंद सागर का ‘रामायमण’ और बी आर चोपड़ा का ‘महाभारत’ सीरियल फिर से दिखाया जाएगा।