25.5 C
Muzaffarnagar
Tuesday, November 26, 2024

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी सांसद सदस्यों से कोरोना वायरस कोविड 19 महामारी से लडऩे के लिए सांसदों से किया एक करोड़ की सहमति पत्र का आग्रह

नयी दिल्ली, 28 मार्च (वार्ता)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी सांसद सदस्यों से कोरोना वायरस कोविड 19 महामारी से लडऩे के लिए अपनी सांसद निधि से कम से कम एक करोड़ रुपये का स्वीकृति सम्बन्धी सहमति पत्र भेजने का आग्रह किया है। श्री बिरला ने सभी सांसदों से आग्रह किया है कि वे कोविड 19 महामारी से लडऩे के लिए आवश्यक जांच किट, मास्क, पर्सनल प्रोटेक्शन किट और अन्य चिकित्सीय उपकरणों की उपलब्ध्ता के लिए अपनी  सांसद निधि (एमपीलैड फंड ) से वित्तीय वर्ष 2020-2021  के लिए एमपीलैड स्कीम के तहत सांसदों को आवंटित की जाने वाली धनराशि में से कम से कम एक करोड़ रुपये का स्वीकृति स बन्धी सहमति प्रपत्र  भरकर सां ियकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन कार्यान्वयन मंत्रालय को भेजें । कोरोना महामारी के परिप्रेक्ष्य में जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका का जिक्र करते हुए श्री बिरला ने कहा कि ऐसे संकट में हमारा दायित्व और भी बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि यह सुनिश्चित करें कि लॉकडाउन के कारण गरीबों और जरूरतमंदों को उनकी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति में कोई बाधा उत्पन्न न हो।  उन्होंने कहा कि इसीलिए सांसदों को उनके संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के अंदर गरीबों और अभावग्रस्त व्यक्तियों को जन-सहयोग द्वारा खाद्य सामग्रियों एवं रोजमर्रा की आवश्यकताओं की आपूर्ति करने के लिए पूरा प्रयास करने की आवश्यकता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles