38 C
Muzaffarnagar
Friday, April 4, 2025

योगी ने की श्रमिकों से लॉकडाउन अवधि में आजीविका वाले स्थान पर बने रहने की अपील

लखनऊ, 27 मार्च (वार्ता)। उत्तर प्रदेश के मु यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न राज्यों में कार्यरत प्रदेश के मूल निवासी श्रमिकों से लॉकडाउन अवधि में अपनी आजीविका वाले स्थान पर बने रहने की अपील की है। श्री योगी ने आज यहां कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से 21 दिनों के लॉकडाउन का आह्वान करते हुए जनता से यह अनुरोध किया है कि वे अपने घरों से न/न निकलें और जिस स्थान पर हैं वहीं बने रहें। लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए श्री मोदी के दिशा-निर्देशों का पालन करना सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस एक संक्रामक बीमारी है। इसके ²ष्टिगत लॉक डाउन के दौरान श्रमिकों की यात्रा उनके तथा उनके परिवार सहित अन्य स बन्धियों तथा गृह जिले के लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा को जोखिम में डाल सकती है। उन्होंने श्री मोदी की अपील के क्रम में अन्य राज्यों में निवासरत प्रदेश के श्रमिकों से अनुरोध किया है कि वे भारत सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए अपने-अपने राज्य में लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। राज्य सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है कि विभिन्न प्रदेशों में रह रहे उत्तर प्रदेश के लोगों को कोई असुविधा का सामना न करना पड़े। मु यमंत्री ने कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र, हरियाणा तथा उत्तराखण्ड सहित विभिन्न राज्यों के मु यमंत्रियों से बातचीत कर उनके राज्यों में प्रदेश के निवासियों को सभी व्यवस्थाएं यथा स्थान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि उत्तर प्रदेश सरकार अन्य राज्यों में रहने वाले अपने नागरिकों के कल्याण के लिए पूरी तरह संवेदनशील है। गौरतलब है कि हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, गुजरात तथा कर्नाटक आदि राज्यों में उत्तर प्रदेश निवासी श्रमिक वहां कार्यरत हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles