लखनऊ, 30 मार्च। लॉकडाउन के बीच सीएम योगी ने मनरेगा मजदूरों को बड़ी राहत दी है। सीएम योगी ने मजदूरों को एक-एक हज़ार रूपए की राहत की पहली किश्त जारी की। 27 लाख मजदूरों को 600 करोड़ की राशि प्रदान की गई।सीएम योगी ने वीडियोकॉन्फ्रेंस के जरिए लाभार्थियों से बात भी की। योगी ने गरीबों को तीन महीने तक मुफ्त राशन और गैस सिलेंडर देने का भी वादा किया है। वहीं योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल को पत्र लिखकर आश्वासन दिया है कि वे दिल्ली के रह रहे नागरिकों की देखभाल करेंगे। नोएडा में लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए योगी आदित्यनाथ आज गौतमबुद्ध नगर का दौरा कर सकते हैं। इस दौरान योगी आदित्यनाथ तैयारियों की समीक्षा करेंगे। साथ ही आनंद विहार में इकट्ठा हुए दिहाड़ी मजदूरों को लेकर भी स्थिति की समीक्षा की जाएगी। नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर भी सभी पुलिस कर्मियों को तैयारी का निर्देश दिया गया है।